अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, बड्डी, हिमाचल प्रदेश में समझी इंडस्ट्रियल कार्य प्रणाली
AKS University
03 Mar, 2020
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फार्मेसी
विभाग के डायरेक्टर डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में बी.फार्मेसी सेकंड,थर्ड और फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड ,बड्डी हिमाचल प्रदेश की इंडस्ट्रियल विजिट की। इस विजिट का उद्देश्य बताते हुए फार्मेसी विभाग अध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया की फार्मा उद्योग की कार्यप्रणाली और उसमें रोजगार की संभावनाओं के उद्देश्य से यह विजिट निर्धारित की गई थी। इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग, पैकिंग और इंपोर्ट, एक्सपोर्ट के साथ जो दवाइयां यहां बनती हैं उनकी विस्तार से जानकारी विशेषज्ञों ने प्रदान की । इसके अतिरिक्त स्टूडेंट के पूछे गए सवालों के भी उत्तर दिए गए। कंपनी की स्थापना बिहार के जहानाबाद में जन्मे महेंद्र प्रसाद या किंग महेंद्र ने की वह जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सदस्य भी थे इसके अलावा उनका जीवन बड़ा प्रेरक था बचपन अभाव और गरीबी में बिता लेकिन उन्होंने अपनी कार्य क्षमता और विजन लेकर कार्य किया और एक समय देश के सबसे अमीर राज्यसभा सदस्य भी रहे। वह राज्यसभा के लिए सात बार चुने गए। उन्होंने कंपनी को बहुत बड़ा नाम प्रदान किया। अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड पिछले 53 वर्षों से मुख्य रूप से धातु,रसायन और उनके उत्पादन व्यवसाय में स्थापित कंपनी है।वर्तमान में कंपनी का संचालन सक्रिय है। यह गैर सरकारी कंपनी है जिसे 8 नवंबर 1971 को निगमित किया गया था। इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान डॉ. मधु गुप्ता,फैकल्टी प्रभाकर तिवारी और नेहा गोयल के साथ बैचलर ऑफ फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फार्मेसी विभाग को इस इंडस्ट्रियल विजिट के लिए बधाई दी है।